सुरक्षा में कटौती होने के बाद राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र, दी बधाई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 01:35 PM (IST)

पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी  देवी के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या में कटौती कर दी गई। इसके बाद राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा और इस कार्रवाई के लिए नीतीश कुमार और उनकी सरकार को बधाई दी है। 

राबड़ी देवी ने पत्र में लिखा कि सरकार द्वारा मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया गया है। इसके बाद शेष बचे सुरक्षाकर्मियों और गाड़ियों को सरकार को दे रही हूं। उन्होंने कहा कि सोच समझ कर यह निर्णय ले रही हूं, दिखावे के लिए गार्डस क्यूं खड़े रहें। 
PunjabKesari
राबड़ी देवी ने कहा कि यदि उनके साथ और उनके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मेवार गृह विभाग और गृह विभाग के मंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा बिहार की जनता और उनके कार्यकर्त्ता करेंगे। 

बता दें कि मंगलवार को राबड़ी देवी के आवास पर तैनात बीएमपी-2 के 32 सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया गया। इसके बाद राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटों ने अपनी सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षागार्डस को वापस लौटा दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News