पाक ने पुलवामा हमले के भारत से मांगे सबूत, कहा- आरोप साबित हुए तो देंगे सहयोग

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 01:58 PM (IST)

इस्लामाबादः आंतकवाद की पनाहगाह बना पाकिस्तान अपनी काली करतूतों के बावजूद हेेकड़ी दिखाने से बाज नहीं आ रहा है। पुलवामा हमले को लेकर पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का एक बयान आया है। कुरैशी ने भारत से इस हमले में पाक का हाथ होने का सबूत मांगा है। शनिवार को इस हमले पर टिप्पणी करते हुए कुरैशी ने कहा कि अगर भारत हमले से संबंधित कोई भी सबूत हमारे साथ साझा करता है तो हम इसकी जांच में पूरा साथ देने के लिए तैयार हैं।
PunjabKesari
इसके साथ ही कुरैशी ने इस आत्मघाती हमले की निंदा करते हुए कहा कि 'हिंसा न हमारी नीति थी और ना ही अब है। बता दें कि कुरैशी इस वक्त जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मलेन में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। उनका यह बयान रिकॉर्डेड वीडियो में जारी किया गया है। इस वीडियो में उन्होंने दावा किया है कि भारत ने बगैर जांचें और बिना सोचे-विचारे तुरंत ही इस हमले का आरोप पाकिस्तान पर मढ़ दिया। उन्होंने कहा पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना बेहद आसान है, लेकिन इससे समस्या का कोई हल नहीं निकाला जा सकता है।
PunjabKesari
बिना सबूत दुनिया भी इन आरोपों को मानने को तैयार नहीं होगा। कुरैशी के इस बयान को पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से जारी किया।कुरैशी ने सीधे तौर पर कहा, यदि भारत के पास पुलवामा हमले में पाकिस्तान के लिप्त होने का कोई सबूत है, तो उसे हमसे साझा करना चाहिए। हम पूरी ईमानदारी से इस हमले की जांच करेंगे। हम ये भी जांचेंगे सबूत कितना सही है। मैं पूरे दावे के साथ कहता हूं कि हम इसमें भारत का सहयोग करेंगे, क्योंकि हम भी किसी तरह की अशांति नहीं चाहते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News