दिल्ली हाईकोर्ट का AAP से सवाल, बढ़ती भीड़ के बावजूद निर्माण का समर्थन कैसे?

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 07:11 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी सरकार से पूछा कि प्रदूषण को कम करने के लिए कदम उठाने की जगह वह राष्ट्रीय राजधानी में निर्माण कार्यों का समर्थन कैसे कर सकती है।

PunjabKesari

कार्यवाहक मुख्य न्यायामूर्ति गीता मित्तल और न्यायामूर्ति सी हरी शंकर की पीठ ने कहा, ‘‘आप अधिक निर्माण का समर्थन कैसे कर सकते हैं? आपकों शहर में बढ़ती भीड़ पर ध्यान देना चाहिए। क्या आपको लोगों की परवाह है ? आपको केवल शहर में पार्किंग और आवास क्षेत्र बढ़ाने की चिंता है।’’

PunjabKesari

पीठ ने कहा, ‘‘आठ मंजिला इमारत बनाई जा रही है, जहां पहले केवल दो मंजिला इमारत थी। बहुस्तरीय पार्किंग और बहुस्तरीय घर बनाए जा रहे हैं। आप क्या चाहते हैं दिल्ली कैसी दिखे? आप पर्यावरणीय चिंताओं से समझौता नहीं कर सकते हैं। इस नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती।’’

PunjabKesari

कानून के छात्र मिहिर गर्ग और राशि जैन की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान पीठ ने यह बात कही। अदालत ने मंगलवार को कोई अंतरिम निर्देश जारी नहीं किए। उसने कहा कि इस तरह के अन्य मामलों के साथ इस पर 26 जुलाई को सुनवाई की जाएगी।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News