बिहार की गौरवशाली संस्कृति से परिचित होंगे कतर के लोग

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 05:03 PM (IST)

पटना : विश्व के विभिन्न देशों में कार्यरत लाखों बिहारवासियों को उनकी पहचान याद दिलाने के साथ ही उन्हें अपनी मिट्टी से जोड़े रखने के उद्देश्य से खाड़ी देश कतर में शुक्रवार को बिहार दिवस समारोह को आयोजन किया गया है। बिहार फांउडेशन के कतर चैप्टर के अध्यक्ष शकील अहमद काकवी ने कहा कि आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। आयोजन को लेकर उनकी टीम के सदस्य पिछले कई दिनों से लगातार काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार का विकास, बिहारियों का आत्मसमान और अपनी मिट्टी से जुड़ाव को बनाये रखना फाउंडेशन का लक्ष्य है। काकवी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार सरकार के सात निश्चय, चंपारण सत्याग्रह शतादी समारेाह, नशा मुक्त बिहार और विश्व प्रसिद्ध मानव श्रृंखला की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने प्रवासी बिहारियों से अपने गांव, मुहल्ले या टोले को गोद लेकर अपनी मिट्टी का कर्ज उतारने का आह्वान किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News