जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश का संदिग्ध सदस्य कासिम गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 10:21 PM (IST)

कोलकाताः कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने यहां आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक सूचना पर एसटीएफ के दल ने गजनबी ब्रिज के पास कनाल ईस्ट रोड से 22 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल कासिम उर्फ कासिम को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने कहा कि कासिम बर्दवान जिले के मंगलकोटे पुलिस थाना क्षेत्र के दुरमुट गांव का रहने वाला है। उन्होंने कहा, “हमें उसके कब्जे से कुछ छपे हुए और कुछ हाथ से लिखे दस्तावेज और एक मोबाइल फोन मिला है। हमनें उससे पूछताछ की और जेएमबी तथा संगठन में अभी काम कर रहे और सदस्यों के बारे में और जानकारी हासिल की है। एसटीएफ ने प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।”

आईपीएस अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान संदिग्ध आतंकवादी ने कहा कि उसके आकाओं ने उसे शहर में सक्रिय जेएमबी के अन्य सदस्यों से मिलने और रणनीतियों पर फैसला करने को कहा था। उन्होंने कहा, “कासिम पश्चिम बंगाल से दक्षिण भारत में कहीं भागने की फिराक में था। इसका इरादा पुनर्संगठित होकर कुछ समय बाद यहां लौटने और अपने योजनाओं को अंजाम देने का था।”

कासिम को शहर की एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 16 सितंबर तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पिछले हफ्ते भारत में जेएमबी के एक प्रमुख सदस्य एजाज अहमद को कोलकाता एसटीएफ ने बिहार के गया जिले से गिरफ्तार किया था। अहमद गया में 2018 में हुए बम धमाके में शामिल था। केंद्र ने इस साल मई में जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश को प्रतिबंधित संगठन घोषित किया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News