मानसून की दस्तक से पहले PWD कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, दिल्ली सरकार ने जारी किए निर्देश

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 01:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः शहर में मानसून की दस्तक से पहले दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने निर्देश दिया है कि इस दौरान मरम्मत इकाइयों में तैनात किसी भी 'फील्ड स्टाफ' (क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी) को बिना पूर्व मंजूरी के अवकाश लेने की अनुमति नहीं रहेगी। विभाग ने शहर के सभी जल निकासी पंप का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया है ताकि मानसून अवधि के दौरान कहीं भी जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। राष्ट्रीय राजधानी में करीब 1,250 किलोमीटर की सड़क का रखरखाव दिल्ली PWD के तहत आता है।

 

मानसून के दौरान, कई बार सड़कों पर पानी भरने की शिकायत सामने आती है, जोकि जाम का कारण बनती है। विभाग ने एक आदेश में कहा कि आने वाले मानसून मौसम के मद्देनजर सक्षम प्राधिकारी की ओर से यह फैसला किया गया है कि पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत कार्यरत मरम्मत इकाइयों में तैनात किसी भी फील्ड स्टाफ को बिना पूर्व मंजूरी के अवकाश लेने की अनुमति नहीं रहेगी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, दिल्ली में मानसून अपनी निर्धारित तिथि 27 जून से दो-तीन दिन पहले ही आने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News