Pushpa 2 Review : पुष्पा 2 का रिव्यू aaya सामने, दर्शकों ने बताया कैसी है फिल्म
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 09:52 AM (IST)
नेशनल डेस्क: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म Pushpa 2: The Rule 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर फैंस और दर्शकों में भारी क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं और पुष्पा 2 की जमकर तारीफ भी हो रही है।
फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, "अल्लू अर्जुन का स्क्रीन प्रेजेंस शानदार है, वो फिल्म में हर सीन में छाए हुए हैं।" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "फर्स्ट हाफ ब्लॉकबस्टर है, दर्शकों को पूरी फिल्म पसंद आ रही है।" हालांकि, कुछ दर्शकों ने यह भी कहा कि फिल्म थोड़ी लंबी लगी, लेकिन निर्देशक सुकुमार का विजन और अल्लू अर्जुन की परफॉर्मेंस उन्हें बेहतरीन लगी।
कुल मिलाकर, फिल्म को क्रिटिक्स से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब दर्शक भी फिल्म के विभिन्न पहलुओं की सराहना कर रहे हैं।
#Pushpa2 FIRST DAY FIRST PREMIER SHOW PUBLIC REACTIONS!🙌💥
— TBH REVIEW (@arnikhazra4) December 4, 2024
MASSIVE POSTIVE RESPONSE ALL OVER 🥳#AlluArjun's Performance literally tends the Neutral Audience for the Standing Ovation 👏👏👏
3Hr20Min PACKED WITH MADNESS🥵#Pushpa2TheRule #Rashmika #Pushpa2Review #WildFirePushpa pic.twitter.com/KK7kFw9wJ5
फिल्म की रिलीज से पहले हैदराबाद के एक थिएटर में एक दुखद घटना हुई। दरअसल, जब फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान फैंस को यह जानकारी मिली कि अल्लू अर्जुन भी स्क्रीनिंग में आ रहे हैं, तो भीड़ बेकाबू हो गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसका 9 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। फैंस को देखने के लिए लोग इतनी उत्सुकता में थे कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। अल्लू अर्जुन को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और हादसे की खबर से सभी को गहरा दुख हुआ।
First half Already blockbuster ❤️ #Pushpa2TheRule
— it's cinema (@its_cinema__) December 4, 2024
Rating ⭐⭐⭐⭐½/5 🔥 #AlluArjun mass entry On ship 🚢 ⚓ 👌🔥
#Pushpa2 #AlluArjun #AssaluThaggedheLe #Pushpa2 #Pushpa2Celebrations pic.twitter.com/NT4DJYIMnu
पुष्पा 2 पुष्पा: द राइज का सीक्वल है, जो 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के अलावा फाहद फासिल भी अहम भूमिका में हैं। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने खुद लिखी है, और देवी श्री प्रसाद का संगीत फिल्म के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। फिल्म में अल्लू अर्जुन का दमदार अभिनय और सुकुमार की बेहतरीन निर्देशन ने इसे एक और हिट फिल्म बना दिया है। पुष्पा 2 को लेकर फैंस की दीवानगी साफ नजर आ रही है, लेकिन फिल्म की रिलीज के दौरान हुई घटना ने इस खुशी को एक दुखद मोड़ दे दिया। हालांकि, फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं बेहद सकारात्मक हैं और इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पुष्पा 2 अब तक के सबसे बड़े हिट्स में से एक बन सकती है, बशर्ते भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएं।