Viral Video: रेलवे ने चादर चोरी करते पकड़ी फैमिली, बैग खोलते मचा बवाल

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 08:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे की प्रमुख ट्रेन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच में यात्रा कर रहे एक परिवार पर चादर और तौलिया चुराने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद रेलवे की संपत्ति के दुरुपयोग और चोरी को लेकर व्यापक बहस छिड़ गई है। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ओडिशा के पुरी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन है, जो पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से होकर गुजरती है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो को एक्स हैंडल @TweetViku ने शेयर किया है, जो अब तक 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो में एक महिला समेत तीन सदस्यों वाले परिवार को यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) और रेलवे कर्मचारियों ने घेर रखा है। आरोप है कि यात्रा के दौरान अतिरिक्त आराम के लिए प्रदान की गई चादरों और तौलियों को वे अपने सामान में भरकर ले जा रहे थे। वीडियो में महिला बैग से चादरें निकालती नजर आ रही है, जबकि उसके साथ मौजूद दो पुरुष टाल-मटोल करते दिख रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में यात्रा करना अपने आप में गर्व की बात है। लेकिन फिर भी, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यात्रा के दौरान अतिरिक्त आराम के लिए दी गई चादरों को चुराकर घर ले जाने में जरा भी नहीं हिचकिचाते।"

सोशल मीडिया पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं
वीडियो के वायरल होते ही एक्स पर सैकड़ों टिप्पणियां आ गई हैं। एक यूजर ने लिखा, "रेलवे को ऐसे लोगों पर ट्रेन का उपयोग करने पर स्थायी प्रतिबंध लगा देना चाहिए।" दूसरे यूजर ने कहा, "फर्स्ट एसी में यात्रा एक विशेषाधिकार है, लेकिन चादरें चुराना सम्मान और ईमानदारी की कमी को दर्शाता है। आइए सार्वजनिक संसाधनों की कद्र करें और शिष्टाचार बनाए रखें।" कई अन्य यूजर्स ने ऐसे लोगों को 'बेशर्म' और 'चोर' करार देते हुए रेलवे से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कुछ ने तो इस घटना को रेलवे की संपत्ति के प्रति लापरवाही का प्रतीक बताया।

रेलवे की संपत्ति चोरी पर बढ़ रही चिंता
यह घटना रेलवे की चल संपत्ति, जैसे चादर, तौलिया और अन्य सुविधाओं के दुरुपयोग को लेकर बढ़ती चिंता को उजागर करती है। रेलवे अधिकारियों ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी घटनाओं से यात्रियों की सुविधाओं पर असर पड़ता है। रेलवे नियमों के अनुसार, कोच की सामग्री चुराने पर जुर्माना या कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इस वीडियो ने न केवल यात्रा शिष्टाचार पर बहस छेड़ी है, बल्कि रेलवे को अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए और सतर्क रहने की याद दिलाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News