1.30 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ प्योर EV इकोड्रिफ्ट वेरिएंट, सिंगल चार्ज पर देगा 171 किमी की रेंज
punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 02:08 PM (IST)

ऑटो डेस्क: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता प्योर EV ने नए वेरिएंट इकोड्रिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को 1.30 लाख रुपए के प्राइज़ पर पेश किया गया है। ग्राहक इस कार को डीलरशिप पर जाकर बुक करवा सकते हैं।
इसमें 3.5 किलोवाट लिथियम आयन बैटरीपैक का प्रयोग किया गया है। इसमें दी गई मोटर 4 bhp की पावर और 40nm का टॉर्क देती है। फुल चार्जिंग पर यह बाइक 171 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें रिवर्स मोड,कॉस्टिंग रीजेन, हिल स्टार्ट असिस्ट, डाउन हिल असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, डिस्क ब्रेक, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स के साथ आती है। वहीं इसमें 4 राइडिंग मोड्स मिलते हैं।
प्योर इवी इको ड्राफ्ट 350 बाइक पर 4000 रुपए प्रति महीने की शुरुआती EMI ऑप्शन के साथ पेश किया है। यह EMI ऑप्शन देशभर के 100 से ज़्यादा डीलरशिप पर मौजूद है।
इस बाइक का मुकाबला घरेलू मार्केट में मौजूद स्प्लेंडर प्लस, प्लैटिना टीवीएस स्पोर्ट और साइन जैसे एंट्री लेवल बाइक्स से है। वहीं सेगमेंट में इसकी टक्कर हॉप ऑक्सो और ओबेन रोर जैसी ई-बाइक्स से होने वाली है।