''थोड़ा तरस खाओ, कम से कम ट्रीटमेंट तो पूरा होने दो'' सिद्धू मूसेवाला के पिता का सरकार पर गंभीर आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 06:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का घर जहां नन्हेमान की किलकारियों से गूंज उठा है वहीं उनके पिता राजनीति सियासत के घेरे में फंस परेशान हो गए है। जिसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड कर अपनी सारी परेशानी बताई।

दरअसल, बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने भगवंत मान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बलकौर सिंह ने कहा कि भगवंत मान सरकार हमारे परिवार को परेशान कर रही है। सरकार  इस बच्चे को लीगल साबित करने के लिए मुझसे तरह-तरह के सवाल  कर रही है। वीडियो जारी कर बलकौर सिंह ने कहा, 'दो दिन पहले हमारे घर में वाहेगुरु की कृपा से हमारा शुभदीप (सिद्धू मूसेवाला) वापस आया था. आज सुबह से मैं बहुत परेशान हूं. सोचा आपको भी इस बारे में पता होना चाहिए कि प्रशासन मुझे परेशान कर रहा है. कह रहा है कि आप इस बच्चे के डॉक्यूमेंट लाओ. मैं सरकार से, खासकर सीएम साहब से एक विनती करना चाहता हूं कि आप थोड़ा तरस खाओ, कम से कम ट्रीटमेंट तो पूरा होने दो.'
 
इतना ही नहीं बलकौर सिंह ने कहा कि, 'मैं यहीं रहता हूं, यहीं रहूंगा। आप जहां बुलाओगे मैं वहां पहुंचूंगा। कृपा करके मेरा ट्रीटमेंट पूरा होने दो. मैंने हर जगह कानून का पालन किया है, अगर आपको फिर भी यकीन नहीं है तो आप एफआईआर दर्ज करके मुझे जेल के अंदर कर दो. फिर जांच करो. मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं सारे लीगल दस्तावेज दिखाकर फिर भी बरी निकलूंगा।' 

बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 58 साल की उम्र में उनकी मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News