‘पंजाबी को प्रोमोट करने के लिए लगाातार किया जा रहा है काम’

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2016 - 09:25 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि हंस) : शाहमुखी से पंजाबी में कनवर्ट करने के लिए सॉफ्टवेयर आ चुका है। एक क्लिक पर कोई भी शाहमुखी में लिखा डॉक्यूमैंट पंजाबी में बदला जा सकता है। इसके अलावा पंजाबी विकिपीडिया पर लगातार काम हो रहा है। वहीं पंजाबी की स्पेलिंग को भी सॉफ्टवेयर में डालकर जांचा जा सकता है। पंजाबी प्रमोट करने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। यह बात पंजाब यूनिवर्सिटी के इवनिंग स्टडीज ऑडिटोरियम में दो दिवसीय श्री गोबिंद सिंह जी पर आधारित सैमीनार में पंजाब हायर एजुकेशन मिनिस्टर सुरजीत सिंह रखड़ा ने कही। वह कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में लेखक सुरजीत पात्र भी खासतौर से उपस्थित थे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के शिष्य द्वारा लिखी शिक्षा, छंद आदि के जरिए गुरु गोबिंद सिंह की शिक्षाओं के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर प्रो. जसपाल कौर कंग ने कहा कि यह सैमीनार लड़ीवार देश के अन्य राज्यों में भी करवाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News