School Holiday Extended: इस राज्य ने स्कूलों की छुट्टियां 7 सितंबर तक बढ़ाईं

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 11:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में जहां बारिश ने हाहाकार मचाई हुई वहीं पंजाब में कई दशकों के बाद बाढ़ ने त्राहिमाम मचा दी है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय अब 7 सितंबर तक बंद रहेंगे। यह कदम विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए उठाया गया है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान कोई भी शैक्षणिक संस्थान छात्रों को परिसर में आने के लिए बाध्य नहीं करेगा और ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प जारी रहेगा।

वहीं, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इस वक्त सबसे जरूरी है कि विद्यार्थी सुरक्षित रहें। साथ ही, नदियों और नालों के किनारे रहने वाले लोगों को विशेष सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में हाल ही में भाखड़ा डैम से पानी छोड़े जाने के बाद कई इलाकों में पानी बढ़ गया है, जिससे बाढ़ का खतरा और गंभीर हो गया है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक कदम उठा रहा है ताकि लोगों को नुकसान न हो। इस मुश्किल समय में प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और आवश्यक सावधानियां अपनाने की अपील की है, ताकि हर कोई सुरक्षित रह सके।

इसके अलावा कई राज्यों ने आज 3 सितंबर 2025 को स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में आज सभी स्कूल बंद रहेंगे ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूलों से अपील की है कि वे इस निर्देश का सख्ती से पालन करें और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। राजस्थान के नागौर में पांच विद्यालयों में 3 व 4 सितंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। मथुरा में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 3 और 4 सितंबर को कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News