SYL मुद्दा: अब पंचकूला से भी बंद हुईं पंजाब रूट की बसें

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 06:08 PM (IST)

चंडीगढ़ : सुप्रीम कोर्ट द्वारा सतलुज-यमुना लिंक नहर पर दिए गए फैसले के बाद पंजाब में पनपे तनाव के मद्देनजर पंचूकला बस स्टैंड से भी पंजाब के हरियाणा रोडवेज की सभी बस सेवाएं बंद कर दी गई हैं। उधर, आईएसबीटी 43 व सेक्टर 17 से सिर्फ शिमला के लिए बसें चलाई जा रही हैं। पंचकूला से फगवाड़ा, पटियाला, जालंधर, अमृतसर के करीब सात रूट बंद कर दिए गए हैं। यात्री यहां से सेक्टर 43 के आईएसबीटी पहुंच रहे हैं।

हरियाणा रोडवेज विभाग ने सुप्रीम कोर्ट का एसवाईएल पर फैसला आने से पहले ही पंजाब में हालात खराब होने की आशंका पर रोडवेज बस सेवाएं बंद कर दी थीं। हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं हरियाणा ज्वाइंट एक्शन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य आनंद शर्मा ने बताया कि आईएसबीटी से अमृतसर, ब्यास और जालंधर के लिए जाने वाली बसों के रूट बंद कर दिए गए हैं। हालांकि पंजाब के कीरतपुर-नग्गल होते हुए मनाली, कांगड़ा, बैजनाथ और नैनीताल के लिए आज भी हरियाणा रोडवेज की बसें चली हैं। इस रूट को बंद करने के लिए विभागीय आदेश नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News