सीमावर्ती लोगों के लिए पंजाब केसरी बना मद्दगार, बांटी राहत सामग्री

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2019 - 02:57 PM (IST)

  सुंदरबनी ( राजिंद्र ) : हिन्द समाचार पंजाब केसरी ग्रुप की ओर से सुंदरबनी के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले निडर लोगों में 514वें ट्रक की राहत सामग्री वितरित की गई। सीमावर्ती क्षेत्र के लोग जहां सीमापार से गोलीबारी से अक्सर लोग प्रभावित होते हैं।  इस क्षेत्र में जनता बिजली पानी सडक़ सुविधा हेतु तरसती है और किसी प्रकार के व्यावसायिक केंद्र न होने से  गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रही जनता समस्याओं से गुजतरी है। उसका दर्द बांटने हेतु राहत सामग्री लेकर पहुंची  पंजाब केसरी की टीम का महिलाओं ने हृदय से आभार प्रकट किया।


राहत सामग्री वितरण दल के अध्यक्ष योगाचार्य स्वामी वीरेन्द्र शर्मा जी ने किया, जिन्होंने असहाय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की बहादुरी और वीरता को वह नमन करते हैं और जो सामग्री आपके लिए पंजाब केसरी हिन्द समाचार समूह के संपादक विजय चोपड़ा जी ने भेजी है। उन्होंने कहा कि वह खुद को आपका भाई मानते हैं और जिस प्रकार एक भाई अपनी बहन से मिलने उसके घर जाता है मिठाई लेकर, इस उपहार को भी एक भाई की तरफ से भेजा गया एक छोटा सा तोहफा समझ स्वीकार करें। इस अवसर पर हिंदुस्तान निर्माण दल के नेता सुशील सूदन सहित सरपंच अरुण सूदन, अनिल कुमार, मोहन सिंह इत्यादि ने पंजाब केसरी हिन्द समाचार ग्रुप का आभार जताया और कहा कि जो कार्य सरकार नहीं कर पाती वह कार्य पंजाब केसरी सुंदरबनी ये सीमावर्ती क्षेत्रों में कर रही है ।

 

कई महिलाओं ने भी पंजाब केसरी का आभार जताया और कहा कि जिस क्षेत्र में सिर्फ गोले बरसते थे उस क्षेत्र में उनका कोई हाल जानने आया उसके लिए वह हृदय से धन्यवाद करती हैं। इस अवसर पर डॉक्टर बलराम सैनी,जोगिंद्र संधू , जसप्रीत भोला जी, कुलदीप सिंह भुल्लर, देवेंद्र सिंह अकाली वाला, मुकेश रैना, अर्शदीप सिंह अकाली वाला, जिला प्रधान लोक चेतना मंच जसवीर सिंह जोसन इत्यादि की संख्या में समूह के पदाधिकारी मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News