सीमावर्ती गांवों के लोगों को पंजाब केसरी का मद्द भरा साथ, बांटी गई रलीफ सामग्री

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 09:35 PM (IST)

जम्मू: पंजाब केसरी जम्मू कश्मीर के आतंकवाद, बाढ़ एवं सरहदी गोलीबारी के पीड़ितों के लिए हमेशा ही मद्दगार साबित होता आया है। पंजाब केसरी के संपादक श्री विजय चोपड़ा जी के प्रयासों से अखनूर के सीमावर्ती इलाके खौड़ में एक राहत सामग्री वितरन कैंप आयोजित किया गया। इसमें योगाचार्य विरेन्द्र शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम में 590वें ट्रक की राहत सामग्री बांटी गई।

PunjabKesari

स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लिया। इस दौरान बीएसएफ के डा करनैल सिंह ने भी पूरा सहयोग किया। यह सामग्री करीब 300 परिवारों में वितरित की गई। बता दें कि यह राहत सामग्री हिमाचन प्रदेश के उना स्थित बाबा आश्रम की तरफ से प्रदान करवाई गई थी। विरेन्द्र शर्मा ने कहा कि पंजाब केसरी का वादा है कि वो पीड़ितों के साथ हमेशा खड़ रहेगा और उन्हें हर मुमकिन मदद करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News