पंजाब के 50 हजार युवाओं को मिली नौकरी, अब इस विभाग में भर्ती की हो रही तैयारी
punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 03:31 PM (IST)
नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शुरू से ही युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कई पहल कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अक्सर कहते रहे हैं कि कोई भी सरकार आटा-दाल देकर गरीबी दूर नहीं कर सकती, बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके परिवारों की गरीबी दूर की जा सकती है। यही कारण है कि पंजाब सरकार ने पिछले 33 महीनों में 50,000 से अधिक युवाओं को नौकरियां प्रदान की हैं। अब सरकार पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) और पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSTCL) में भी भर्ती की तैयारी कर रही है।
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. के मुताबिक, अप्रैल 2022 से पंजाब राज्य पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) और पंजाब राज्य ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSTCL) द्वारा कुल 6,586 भर्तियाँ की गई हैं और साल 2025-26 के दौरान 4,864 और भर्तियाँ की जाएंगी। हाल ही में 35 सहायक इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।
इस मौके पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन कुल भर्तियों में से 4,444 युवाओं को PSPCL में और 782 को PSTCL में सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 1,360 व्यक्तियों को तरस के आधार पर भर्ती किया गया है। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले 35 सहायक इंजीनियरों में से 22 इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में है। जबकि 13 इलेक्ट्रिकल में विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि मार्च 2022 में सरकार बनने से लेकर अब तक 50 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार के मौके प्रदान किए जा चुके हैं। पंजाब सरकार रोजगार के और मौके उत्पन्न करने और बिजली विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करती रहेगी।