अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पंजाब सरकार की बड़ी पहल
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 04:56 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_56_387983711punjab1.jpg)
नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य में रहने वाले हर वर्ग के लोगों की तरक्की के लिए लगातार प्रयास कर रही है। कोई भी समाज सही मायनों में तभी प्रगति कर सकता है, जब उसके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। अच्छी शिक्षा प्राप्त करके बच्चे न केवल अपना और अपने परिवार का भाग्य बदल सकते हैं, बल्कि अपने समाज के साथ-साथ पूरे देश की प्रगति में भी योगदान दे सकते हैं। इस उद्देश्य से पंजाब सरकार अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों के कल्याण के लिए उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को सुचारू रूप से चला रही है।
पंजाब सरकार ने वर्ष 2024-25 के दौरान छात्रवृत्ति के लिए 245 करोड़ रुपये की राशि आरक्षित की है। इसमें से 92 करोड़ रुपये की राशि सरकार ने अपने वार्षिक बजट में जारी की थी। इसके साथ ही 366 करोड़ रुपये की बकाया राशि भी जारी कर दी गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष छात्रवृत्ति योजना के तहत करीब 2 लाख 31 हजार छात्र पंजीकृत हुए, जिन्हें इस योजना के तहत अच्छी शिक्षा मिल रही है।