पंजाब चुनाव: सोनू सूद का बड़ा आरोप, बहुत सारे बूथ में पैसे बांटे जा रहे हैं

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 02:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  पंजाब में आज विधानसभा के चुनाव हो रहे है। इस बीच चुनाव आयोग ने एक्टर सोनू सूद को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया है,  यहां से उनकी बहन कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। दरअसल सोनू पर आरोप हैं कि उन्होंने वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश की है।

इस बाबत शिरोमणि अकाली दल द्वारा शिकायत की गई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने कार्वाई की। इतना ही नहीं सोनू सूद की कार को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं, सोनू सूद ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा कि  वो सिर्फ मतदान केंद्रों के बाहर कांग्रेस के बूथों का दौरा कर रहे थे।
 

सोनू का कहना है कि बहुत से लोग विशेष रूप से अकाली दल के लोग डरा रहे हैं, बहुत सारे बूथ में पैसे बांटे जा रहे हैं। जब चुनाव होते हैं तो पारदर्शी चुनाव होना चाहिए। मैंने SSP साहब को शिकायत की है। हमारी गाड़ी वहां पर है, दूसरी गाड़ी से हम आ गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News