लाखों रुपए खर्च कर प्रेमिका को England भेजा, एयरपोर्ट पहुंचते ही बदले तेवर तो युवक ने खुद को मारी गोली
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 01:12 PM (IST)
नेशनल डेस्क: एक युवक ने लाखों रुपए खर्च कर प्रेमिका को England भेजा लेकिव वहां पहुंचते ही लड़की ने अपने तवल बदल दिए जिससे दुखी होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। मामला पंजाब के पटियाला का है जहां थाना सदर समाना के अंतर्गत गांव नस्सूपुर में 25 वर्षीय पलविंदर सिंह ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। स्वजनों के अनुसार, पलविंदर ने अपनी प्रेमिका को विदेश भेजने के लिए 7 से 8 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन वहां पहुँचने के बाद उसने पलविंदर से संबंध तोड़ लिए। इस तनाव के कारण पलविंदर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर कोमलप्रीत कौर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मृतक के चाचा काबल सिंह के अनुसार, उनके भतीजे की कोमलप्रीत कौर से फ्रेंडशीप थी और दोनों शादी करना चाहते थे। कुछ महीने पहले लड़की ने विदेश जाने की बात कही तो पलविंदर सिंह ने 8 लाख खर्च कर उसे इंग्लैंड भेजा लेकिन इंग्लैंड पहुंचने के बाद लड़की के तेवर ही बदल गए। वह अकसर ही पलविंदर सिंह के साथ झगड़ा करने लगी। यही नहीं पलविंदर सिंह को उसका नंबर ब्लाक करने की धमकियां दी जिससे वह इतना दुखी हुआ कि वह परेशान रहने लगा इतना ही नहीं मंगलवार रात को दोनों में फिर से झगड़ा हुआ और बुधवार सुबह भी फोन पर झगड़ा खत्म नहीं हुआ तो पलविंदर ने कनपटी पर रिवाल्वर रख गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर कोमलप्रीत कौर के खिलाफ केस दर्ज किया है।