पुणे में इंसानों से ज्यादा गाड़ियां, सामने आए हैराने करने वाले आंकड़े

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 04:12 PM (IST)

पुणेः महाराष्ट्र की आईटी सिटी पुणे के रीजनल ट्रैफिक ऑफिस (आरटीओ) आकड़ों के मुताबिक शहर में 36.2 लाख गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं जबकि यहां की जनसंख्या 35 लाख है। इन आंकड़ों के मुताबिक पुणे देश का ऐसा पहला शहर बन गया है जहां इंसानों से ज्यादा गाड़ियां हैं। आरटीओ ने 31 मार्च, 2018 को नई रजिस्टर गाड़ियों के जब आंकड़े जुटाए तो पाया कि शहर में 2016-17 में 33.37 लाख गाड़ियां थीं जिनकी संख्या 2017-18 में बढ़कर 36.27 लाख हो गई। इस आंकड़ों के मुताबिक शहर में एक साल के अंदर करीब 2.80 गाड़ियां रजिस्टर हुईं।

टू व्हीलर के आकड़े भी हैरानीजनक
सिटी में टू व्हीलर को लेकर भी दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं। 36.2 लाख गाड़ियों में से 27.03 लाख टू व्हीलर गाड़ियां हैं। साल 2017 में टू व्हीलर का आंकड़ा 24.97 था, जोकि अब 27.03 लाख हो चुका है। यानि कि हर परिवार के हर सदस्य के पास अपनी गाड़ी है और एक परिवार में टू व्हीलर और फोर व्हीलर दोनों ही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News