4 साल की बच्ची के दिल में छेद, मां-बाप ने PM मोदी से मांगी मदद

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2017 - 04:35 PM (IST)

पुणे: महाराष्‍ट्र की एक 4 वर्षीय बच्‍ची आराध्‍य के दिल के ऑप्रेशन के लिए उसके माता-पिता ने प्रधानमंत्री से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। आराध्‍य के दिल में जन्‍म से ही छेद है। डॉक्‍टरों ने बच्ची को ऑप्रेशन की सलाह दी है, जिसके बाद आराध्‍य के माता पिता ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। पत्र में परिवार ने अपनी आर्थिक हालत और इस ऑपरेशन की जरूरत का जिक्र किया है। उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि पीएम मोदी उनकी मदद के लिए जरूर आगे आएंगे। 

आराध्‍य फिलहाल घर पर ही है लेकिन 15 दिन के बाद उसको ऑप्रेशन के लिए अस्‍पताल में भर्ती होना होगा। इस बाबत आराध्‍य के चाचा ने वैशाली के परिजनों से भी बात कर उनकी राय जानी है। पीएम तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आराध्या के परिवार ने रविवार 19 मार्च को एक रैली भी निकालने का फैसला किया है। आराध्या के चाचा का कहना है कि हम एक जागरुक अभियान भी शुरू कर रहे हैं। इसका मकसद गंभीर बीमारियों के प्रति लोगों को जागरुक बनाना है। उन्‍होंने उम्मीद जताई है कि आराध्या के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News