पुलवामा हमला: सिद्धिविनायक मंदिर देगा शहीद जवानों के परिवार को 51 लाख की सहायता राशि

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 05:54 PM (IST)

मुंबई: पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमले 40 से ज्यादा जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। वहीं मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर ने शहीद जवानों के परिवार को 51 लाख की सहायता की घोषणा की है। सिद्धिविनायक मंदिर संस्थान के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ने यह जानकारी दी। ट्रस्ट ने कहा है कि इस हमले में सीआरपीएफ के जिन जवानों ने अपनी जिंदगियां खोई है, उनके परिवारों को मदद के तौर पर यह राशि दी जाएगी। शुक्रवार को ट्रस्टियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में ये महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। यह प्रस्ताव नियमों और न्याय विभाग के अनुमोदन के लिए भेजा गया है। 

PunjabKesari

आपको बतां दे कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है। श्रीनगर से सिर्फ  20 किलोमीटर दूर पुलवामा में अवंतिपुरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने आत्मघाती हमला किया। इस धमाके में 40 जवान शहीद हो गए, जबकि 22 जवानों के घायल होने का समाचार है। घाटी में काफी लंबे समय के बाद आतंकियों ने आत्मघाती हमले के जरिए सुरक्षा बलों पर बड़े हमले को अंजाम दिया है। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके साथ  ही इलाके में सर्च ऑप्रेशन शुरू कर दिया गया है।  
 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News