पुलवामा हमले के बाद शिवसेना की PM मोदी को नसीहत

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 05:20 PM (IST)

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले में 42 जवानों के शहीद होनें के बाद शिवसेना नेता संजय राऊत ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। संजय ने कहा, इतने जवानों का एक साथ जाना देश के लिए चिंता और शर्म की बात है। राऊत ने केंद्र सरकार से पूछा है कि इस हमले पर अब केंद्र सरकार के पास क्या योजना है, एक सर्जिकल स्ट्राइक की जो आप बार-बार ढोल बजा रहे हो, उस पर राजनीति हो रही है। संजय राऊत ने कहा कि पुलवामा में गुरुवार को हुए हमले पर शिवसेना संसद के संयुक्त सत्र की मांग करती है।

राऊत ने URI फिल्म के एक डायलॉग - 'हाऊ इज द जोश' पर भी तंज कसा है। उनके सरकार पर आरोप यहीं खत्म नहीं हुए बल्कि उन्होंने भारत सरकार की 2017 की सर्जिकल स्ट्राइक पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अमरीका ने पाकिस्तान में घुसकर लादेन को ख़त्म किया था उसे सर्जिकल स्ट्राइक कहते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News