भारत से तनाव के मद्देनजर पाक ने किया ‘आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ’ का गठन

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 12:33 PM (IST)

इस्लामाबादः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढते तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान ने ‘आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ’ का गठन किया है। पुलवामा में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए हमले में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में शनिवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि यह प्रकोष्ठ सीमा पर हालात और कूटनीतिक संबंधों के बारे में सभी पक्षकारों को अद्यतन सूचना देगा। फैसल ने कहा कि विदेश मंत्रालय की ओर से गठित यह प्रकोष्ठ बिना किसी अवकाश के पूरे सप्ताह काम करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News