पुलवामा हमला: सीआरपीएफ के ‘मददगार’ ने करीब 250 छात्रों को घाटी पहुंचाया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 12:10 AM (IST)

नई दिल्ली: सीआरपीएफ की हेल्पलाइन ‘मददगार’ ने देश के विभिन्न हिस्सों में पढ़ाई या काम रहे कश्मीर के 250 लोगों को कश्मीर घाटी स्थित उनके घरों तक पहुंचाया। अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलवामा आतंकी हमले के बाद ये लोग कथित तौर पर धमकियों का सामना कर रहे थे। इन छात्रों में ज्यादातर दक्षिणी कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं।

PunjabKesariसोमवार की रात में ये सभी जम्मू में जमा हुए थे जिसके बाद सीआरपीएफ ने इन्हें घरों तक पहुंचाया। हेल्पलाइन ‘मददगार’ ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। ट्वीट में बताया गया है कि देहरादून, चंडीगढ़, दिल्ली और अन्य हिस्सों से सोमवार को जम्मू पहुंचे लोगों को खाना मुहैया कराया गया और उसके बाद उन्हें कश्मीर पहुंचा दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद से हेल्पलाइन के पास 60-70 फोन कॉल आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News