पुलवामा हमला: कलाइयों में बंधी घडिय़ां और जेब में रखे पर्स से हुई जवानों की पहचान

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 10:27 AM (IST)

नई दिल्ली: कश्मीर के पुलवाला में सीआरपीएफ के काफिले पर दिल दहला देने वाले हुए आत्मघाती हमले के बाद जवानों से शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए थे इसलिए उनकी शिनाख्त करना मुश्किल काम था। इसलिए सीआरपीएफ के सभी 40 जवानों की पहचान उनके आधार कार्ड, आईडी कार्ड तथा कलाइयों में बंधी घडिय़ों के जरिए ही हो पाई है। 

PunjabKesari

हमले के तुरंत बाद आई तस्वीरें इसकी गवाही भी दे रही थी। कहीं हाथ पड़ा हुआ था तो कहीं शरीर का दूसरा भाग बिखरा हुआ था। जवानों के बैग कहीं और थे तो उनकी टोपियां कहीं और बिखरी हुई थी।  वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कुछ शवों की शिनाख्त कलाइयों में बंधी घडिय़ों अथवा उनके पर्स से हुई। ये सामान उनके सहयोगी ने पहचाने थे। 

PunjabKesari

 धमाके की आवाज से दहला पूरा इलाका
 धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। सेना के जवाबी हमले पर आतंकी वहां से भाग निकले। इसके उपरांत जवानों ने पूरे इलाके को घेरते हुए कार बम विस्फोट से तबाह हुई बस में पड़े जख्मी और मृत जवानों को बाहर निकलवा कर अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया। स्थिति इतनी भयावह थी कि धमाके की चपेट में आई बस में सवार कई जवान, जिनकी मौत हुई है, के शव सड़क पर गिरे पड़े थे व कई लाशों के चीथड़े तक उड़ गए थे।
 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News