कोरोना वायरस से जुड़ी शिक्षा सामग्री को ऑनलाइन मुफ्त इस्तेमाल करने की पेशकश

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 04:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय प्रेस (ओयूपी) ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे अनुसंधानकर्ताओं, चिकित्सीय पेशेवरों और इस वायरस से निपटने में लगे अन्य लोगों की मदद के लिए इस वायरस से जुड़ी अपनी शिक्षा सामग्री को मुफ्त ऑनलाइन उपलब्ध करने की शुक्रवार को घोषणा की है।
विश्व के विशालतम विश्वविद्यालय प्रेस ने 'घर में निरंतर पढ़ाई' कार्यकम की शुरुआत करते हुए छात्रों और शिक्षकों को भी अपने शिक्षा के संसाधनों को मुफ्त में ऑनलाइन इस्तेमाल करने की सुविधा दी है और यह विद्यालय एवं उच्च शिक्षा दोनों माध्यमों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

ओयूपी की भारतीय इकाई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस पहल का मकसद घर में पढ़ाई का माहौल बनाना है और साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि शिक्षा के प्रसार में कोई बाधा नहीं आए।

इसमें कहा गया कि ओयूपी अपने ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी शिक्षकों की सहायता के मकसद से मुफ्त ऑनलाइन उपलब्ध कराएगी।

इस पहल को लेकर ओयूपी की भारतीय इकाई के महानिदेशक शिवरामाकृष्णन वेंकेटश्वरन ने कहा, '' बतौर एक मिशन संचालित संगठन, ओयूपी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे अनुसंधानकर्ताओं, चिकित्सीय पेशेवरों और इस वायरस से निपटने में लगे अन्य लोगों की मदद के लिए कोरोना वायरस से संबंधित संसाधनों की मुफ्त ऑनलाइन पहुंच सुनिश्चित की है। इस दौरान हमने छात्रों, शिक्षकों और संस्थानों की मदद करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है।''



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News