पहलवानों से मिलने पहुंचीं IOA अध्यक्ष पीटी उषा, कहा- बातों का गलत मतलब निकाला गया

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 02:14 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के प्रति असंवेदनशील होने के आरोपों का सामना कर रही भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने बुधवार को जंतर-मंतर पर उनसे मुलाकात की और उन्हें समर्थन का आश्वासन दिया।  

PunjabKesari

 पूर्व फर्राटा धाविका उषा ने इससे पहले अपने मुद्दों के लिए आईओए से संपर्क करने के बजाय फिर से विरोध शुरू करने के लिए पहलवानों की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि पहलवानों को कुछ अनुशासन दिखाना चाहिए था।

PunjabKesari

इस टिप्पणी के बाद उनकी और आईओए की आलोचना हुई थी। उषा मीडिया से बात किए बिना चली गईं लेकिन बजरंग पूनिया ने कहा कि उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है। 

PunjabKesari

बजरंग ने मीडिया से कहा, पीटी उषा ने हमसे मुलाकात की और अपने समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह पहले एक एथलीट हैं और फिर एक प्रशासक हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह हमें न्याय दिलाने में मदद करेंगी। पहलवानों के अनुशासन की कमी पर उनकी टिप्पणी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, पीटी उषा ने कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News