अलगाववादियों के मद्दगार हिलाल बेग पर लगाया गया पीएसए , भेजा गया जेल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 11:34 AM (IST)

 जम्मू: हिलाल बेग पर जम्मू शहर के विभिन्न थानों में कई तरह के मामले दर्ज हैं। माना जाता है कि वो अलगाववादियों और हुरिर्यत का मद्दगार है और उनके इशारे पर जम्मू में माहौल खराब करने की कोशिशें कर रहा है। पुलिस ने हिलाल पर जन सुरक्षा अधिनियम लगाकर उसे कोट भलवालजेल भेज दिया है। इससे पहले भी दो बार उस पर पीएसए लगाया जा चुका है पर हर बार कोर्ट ने पीएसए हटा दिया था। हिलाल पर आरोप है कि उसने मलिक मार्केट में प्रदर्शन के दौरान धर्म विशेष के खिलाफ भडक़ाऊ नारेबाजी की और आपत्तिजनक बयान भी दिए। सिर्फ यही नहीं बल्कि आरोप है कि उसनेे होली पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को बुरी तरह से पीटा था। हिलाल के खिलाफ पीर मिटठा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है कि उसने कश्मीर से जम्मू आए एक अलगाववादी नेता के साथ मिलकर देशविरोधी नारे लगाए थे।


पुलिस के अनुसार हिलाल पर देशद्रोह का मामला दर्ज है। वह कुछ समय के लिए कश्मीर भाग गया था और वहां जाकर भी उसने देशविरोधी काम किए हैं। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि हिलाल कश्मीर के हुरिर्यत नेताओं के संपर्क में है और उनका मद्दगार भी है। एसएसपी विवेक गुप्ता ने हिलाल पर पीएसए लगाने की पुष्टि की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News