EPFO Hike: 7 करोड़ EPF खाताधारकों के लिए Good News: प्रॉविडेंट फंड ब्याज दरों को लेकर बड़ा ऐलान!

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 12:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर के 7 करोड़ से अधिक प्रोविडेंट फंड (EPF) खाताधारकों के लिए यह हफ्ता महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक 28 फरवरी 2025 को होने की संभावना है, जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए PF पर मिलने वाली ब्याज दर तय की जाएगी।

वित्त वर्ष 2023-24 में EPF खाताधारकों को 8.25% ब्याज दिया गया था, और इस साल भी ब्याज दरें इसी स्तर पर बनाए रखने की संभावना जताई जा रही है। बैठक की अध्यक्षता श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे, जिसके बाद अंतिम प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा।

ब्याज दरें स्थिर रखने के लिए नया फंड बनाने की योजना
बैठक में ब्याज दरों को स्थिर बनाए रखने के लिए इंटरेस्ट स्टैबलाइजेशन रिजर्व फंड (Interest Stabilisation Reserve Fund) पर भी चर्चा हो सकती है। इस फंड का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होगा कि निवेश पर मिलने वाले रिटर्न में उतार-चढ़ाव के बावजूद खाताधारकों को एक निश्चित ब्याज दर मिले। अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो इसे 2026-27 से लागू किया जा सकता है।

EPFO: सबसे बड़ी सोशल सिक्योरिटी स्कीम
EPFO को निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना माना जाता है। कर्मचारियों की सैलरी से हर महीने पीएफ के रूप में एक निश्चित राशि कटती है, जिसमें नियोक्ता भी योगदान देता है। यह फंड नौकरी छोड़ने, घर खरीदने, शादी, बच्चों की शिक्षा या रिटायरमेंट के समय निकाला जा सकता है।

CBT की बैठक में श्रम मंत्री के अलावा ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, और यह तय किया जाएगा कि इस साल EPF पर कितना ब्याज दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News