Good news... एक Injection लगाइए, बीपी का तनाव एक महीने तक भूल जाइए!
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 09:00 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_09_00_032212909injection.jpg)
नेशनल डेस्क। ब्लड प्रेशर के रोगियों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। पहले यह रोग आमतौर पर 60 साल के ऊपर के लोगों में देखा जाता था लेकिन अब 30 साल के युवा भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। वर्तमान में ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए एंजियोटेंसिन-कनवर्टिंग एंजाइम (ACE) इनहिबिटर टैबलेट दी जाती हैं लेकिन इन दवाओं के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। अब एक नई दवा सामने आई है जो इंसुलिन की तरह इंजेक्शन के रूप में दी जाएगी और यह ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए एक संजीवनी साबित हो सकती है।
इंजेक्शन से होगा ब्लड प्रेशर नियंत्रित
अगर कोई रोगी तीन दवाएं खाने के बावजूद ब्लड प्रेशर को नियंत्रित नहीं कर पा रहा है तो अब एक नई उम्मीद है। इस नई तकनीक के अनुसार मरीज को केवल एक इंजेक्शन लगवाना पड़ेगा और उसका ब्लड प्रेशर पूरे महीने सामान्य रहेगा। इस दवा का असर जीन पर होता है और यह ब्लड प्रेशर को बढ़ाने वाले जीन को निष्क्रिय कर देती है।
दूसरे फेज का ट्रायल और परिणाम
इस इंजेक्शन का परीक्षण कार्डियोलॉजी में 25 रोगियों पर किया गया था और इसके दूसरे फेज के ट्रायल के परिणाम बहुत उत्साहजनक आए हैं। 40 से 60 साल की उम्र के उन मरीजों का ब्लड प्रेशर जो पहले 140/90 तक रहता था अब 120/80 तक सामान्य हो गया है। इस दवा से न केवल बीपी नियंत्रित हुआ बल्कि किसी भी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं देखा गया।
यह भी पढ़ें: Death Clock: AI-पावर्ड 'Death Clock': अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बताएगा आपकी मौत की तारीख?
इंजेक्शन का तरीका और असर
इस इंजेक्शन में एक विशेष जीन को एडिनो वायरस के माध्यम से शरीर में डाला जाता है। यह जीन शरीर के जेनेटिक मैटेरियल में मिल जाता है और ब्लड प्रेशर को बढ़ाने वाले जीन (ACE) की आर्टिफिशियल प्रति बन जाती है। इस प्रक्रिया से असली जीन निष्क्रिय हो जाता है और इसके बाद ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है।
डिजिटल ट्रायल और वैश्विक परीक्षण
यह ट्रायल दिल्ली के एम्स, लखनऊ के केजीएमयू और एसजीपीजीआई जैसे प्रमुख अस्पतालों में किया जा रहा है। इसके अलावा यह दवा अब विश्व स्तर पर परीक्षण के दौर से गुजर रही है।
रोगियों के लिए राहत
इस दवा के इस्तेमाल से रोगियों को महीने में केवल एक इंजेक्शन ही लगवाना पड़ेगा और उन्हें नियमित दवाइयाँ नहीं खानी होंगी। यह एक लंबी अवधि तक ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने का एक प्रभावी और सुरक्षित तरीका हो सकता है।
बता दें कि ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए यह नई दवा एक राहत की खबर है। अगर यह पूरी तरह से सफल रहती है तो यह मरीजों के जीवन को आसान बना सकती है। 8-9 फरवरी 2025 को ओरछा में हुई हृदय रोग विशेषज्ञों की कॉन्फ्रेंस "कोर्डियोकॉन" में इस शोध पर विस्तृत चर्चा भी की गई। यह शोध निश्चित रूप से ब्लड प्रेशर के इलाज में एक नया कदम साबित हो सकता है।