विदेशों तक पहुंची दिल्ली हिंसा की गूंजः 18 देशों में भाजपा विरोधी प्रदर्शन, मांगा शाह का इस्तीफा

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 01:00 PM (IST)

लंदनः दिल्ली हिंसा की गूंज अब विदेशों में भी सुनी जा रही है। ब्रिटेन की राजधानी लंदन व फ्रांस की राजधानी पेरिस सहित 18 यूरोपीय देशों में लोगों ने भाजपा व CAA  के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस हिंसा के लिए भाजपा और गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया। साउथ एशिया सॉलिडरिटी ग्रुप नाम की संस्था ने लंदन में कहा कि इस हिंसा की जिम्मेदारी लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए। लोगों ने भड़काऊ भाषण देने के आरोपी भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की है।

PunjabKesari

शनिवार को हुए इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटेन की सरकार से मांग की कि वो दिल्ली हिंसा के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की सख्त आलोचना करें। इन लोगों ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने मुसलमानों के खिलाफ हिंसा को प्रायोजित किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अमित शाह बतौर गृह मंत्री अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में पूरी तरह से फेल हुए हैं, और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।

PunjabKesari

प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेता कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर, प्रवेश सिंह वर्मा समेत कई और नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की है और कहा है कि इनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि हिंसा में घायल लोगों का बेहतर इलाज कराया जाना चाहिए और हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई की जानी चाहिए। साउथ एशिया सॉलिडरिटी ग्रुप से जुड़ीं निर्मला राजसिंघम ने कहा कि वे लोग दिल्ली हिंसा के पीड़ितों के साथ खड़े हैं और CAA के खिलाफ चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हैं।राजसिंघम ने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाना चाहिए ।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News