सिविल नागरिक की हत्या के विरोध में आर्मी के खिलाफ कश्मीर में प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 08:38 PM (IST)

श्रीनगर: कुपवाड़ा जिले में आर्मी के कथित फर्जी मुठभेड़ में एक सिविल नागरिक के मारे जाने के बाद कश्मीर में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। दिनभर लोग सडक़ों पर उतरकर सेना के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे और इसके बाद स्थानीय लोगों की सुरक्षाबलों के साथ झड़पें भी हो गईं। हंदवाड़ा के दारिल तरथपोरा के 21 वर्षीय शाहिद बशीर की मौत को लेकर लोगों में आक्रोश भरा हुआ है। पुलिस के अनुसार छात्र शाहिद 21 अगस्ता से लापता था और मंगलवार को सेना ने दावा किया कि मीर आतंकवादी है ओर उसे हंदवाड़ा के हफरूदा के जंगल में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है।


मीर के पोस्टमार्टम के बाद डाक्टरों ने बताया कि वो विदेशी नहीं है। उसकी पहचान नहीं हो पाई पर अब मीर का परिवार का दावा कर रहा है कि उनका बेटा लापता था और उसका शव उन्हें सौंप दिया गया। वहीं पुलिस के चीफ शेष पाल वेद  ने इस बात की पुष्टि की है कि मारा गया सिविल नागरिक है। उन्होंने बताया कि मीर के परिवार का कहना है कि वो कुछ दिन पहले ही लापता हुआ था तो वो उस जंगल में कैसे पहुंच गया यहां पर मुठभेड़ चल रही थी। उन्होंने जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मीर को फर्जी मुठभेड़ में मारा गया है। प्रदर्शनकारियों ने मीर के शव को चौक में रखकर आर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में आज पूरी तरह से बंद रखा गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News