कठुआ शहर के लोग पीने के पानी की मांग को लेकर फिर उतरे सड़कों पर

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 07:08 PM (IST)

कठुआ  : शहर के वार्ड नं.-14 न्यू बस स्टैंड से सटे मोहल्ले में पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने जलशक्ति विभाग से समाधान की गुहार लगाई है। इसी को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल विभागीय अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए कार्यालय पहुंचा। स्थानीय निवासी अजय कुमार ने कहा कि पिछले कुछ माह से पेयजल समस्या से लोग परेशान हैं। गर्मी के इस मौसम में पर्याप्त आपूर्ति न होने के कारण समस्याएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि दो इंच की पाइप लाइन मोहल्ले में आपूर्ति करती है जबकि मोहल्ले में अब घर काफी ज्यादा हो गए हैं जिसके चलते आपूर्ति पर्याप्त नहीं है। वे लोग ट्यूबवेल से या फिर पैसा खर्च कर पानी का टैंक मंगवाकर गुजारा करने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम एवं वहां घरों की संख्या को देखते हुए उचित पाइप लाइन बिछाने के साथ साथ पेयजल आपूर्ति पर्याप्त तरीके से की जाए ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News