उदयपुर घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों  ने किया कठुआ में विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 09:32 PM (IST)

कठुआ  : उदयपुर घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने शहीदी चौक में प्रदर्शन करते हुए पुतला जलाया। प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

 

प्रदर्शनकारियों में ज्ञान सिंह पठानिया, मनोहर सिंह सहित अन्य ने कहा कि उदयपुर की घटना शर्मनाक है जबकि वहां की सरकार इसे हत्या बता रही है।उन्होंने कहा कि यह हत्या नहीं बल्कि सोची समझी साजिश है। एक तरह से वहां साजिश के तहत हिंदू वर्ग के व्यक्ति को निशाना बनाया गया है जो बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने कहा कि वहां कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गई हैं और वहां की सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है।

 

उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वहां ऐसी कानून व्यवस्था कायम करे और आरोपियों को ऐसी सजा दे जिससे भविष्य में इस तरह की वारदात को अंजाम देने के बारे में कोई भी न सोच सके। उन्होंने आह्वान किया कि हिंदू वर्ग के लोग भी अपने हितो को लेकर जागरूक हों और अपनी आवाज बुलंद करें।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News