कठुआ के पारलीवंड इलाके मेें नहीं बहाल हुई बिजली , सडक़ों पर उतरी महिलाएं

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 07:39 PM (IST)

कठुआ : शहर के ओल्ड फुट ब्रिज से सटे पारलीवंड मोहल्ले में बिजली की ठप पड़ी आपूर्ति के विरोध मेें महिलाओं ने दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मार्ग को अवरुद्ध करते हुए बिजली विभाग की कार्यप्रणाली के विरोध में नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि करीब एक सप्ताह के भीतर दो बार ट्रांसफार्मर खराब हुआ है। अब भी दो दिनों से आपूर्ति ठप है हालांकि लोगों ने गत दिवस भी शाम को सडक़ मार्ग अवरुद्ध कर अपना रोष दर्ज करवाया था लेकिन आश्वासन के मुताबिक मंगलवार दोपहर तक आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई जिसके विरोध में उन्हें फिर गर्मी के इस मौसम में सडक़ों पर उतरना पड़ा है। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में लोगों की जीना मुहाल हो गया है।

 

विभाग को चाहिए कि अगर लोड ज्यादा है तो अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए या फिर क्षमता बढ़ाए। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो लोग आए दिन सडक़ों पर ही उतरने को मजबूर हो जाएंगे। वहीं, मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना के बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने लोगों को समझाया कि ट्रांसफार्मर आ गया है और उसे लगाया जा रहा है। जल्द आपूर्ति बहाल हो जाएगा। जिसके बाद लोग सडक़ मार्ग से हटे।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News