जम्मू में  चाइना के सामान का शुरू हुआ विरोध, शिव सेना और डोगरा फ्रंट ने जलाया पुतला

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 04:56 PM (IST)

 जम्मू :  चाईना ने जैशे मुहमद के सरगना मुलाना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने में अपनी वीटो का इस्तेमाल किया और उस पर प्रतिबंद नहीं लगने दिया उससे देश के लोगो में गुस्से की लहर है। जम्मू में चीनी सामान का विरोध शुरू हो गया है। वहीं शिव सेना और डोगरा फ्रंट ने भी विरोध प्रदर्शन किय। उन्होंने कहा कि जैश के आतंकी कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में अपना आतंक मचाते हैं लेकिन चाईना ने चार बार इस संगठन और मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित नहीं होने दिया।


 शिव सेना और डोगरा फ्रंट ने चाइना से बने सामान को जला कर अपना प्रदर्श न किया साथ ही में कहा कि एक तरफ व्यापार और दूसरी तरफ आतंकियों से प्यार यह नहीं चलेगा। उन्होंने मोदी सरकार से कहा कि वाघा बॉर्डर और उरी बॉर्डर पर से भी व्यापार बंद किया जाए। आपको बता दें कि 14 फरवरी को जैश के आतंकी ने सीआरपीएफ पर हमला किया था जिसमें 40 से अधिक जवान शहीद हो गये थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News