कठुआ में स्वच्छता अभियान की उड़ रही हैं धज्जियां, विभाग ने नहर की गदंगी सडक़ किनारे फैंकी

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 01:25 PM (IST)

कठुआ : नहर की सफाई कर सडक़ में गंदगी फैलाने को लेकर छन्न अरोडिय़ां में ग्रामीणों ने रावी तवी सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने विभाग पर लोगों की परेशानियां बढ़ाने का आरोप लगाते हुए विभाग पर गंदगी फैलाने के लिए उचित कार्रवाई करने की मंाग की। प्रदर्शनकारियों में शामिल खेम राज, राजिंदर कुमार, पवन कुमार, भगत राम, नागर मल, मदन लाल आदि ने कहा कि विभाग ने नहर की सफाई करने के साथ पूरी सडक़ को गंदा कर दिया। नहर में से सफाई कर सारी गंदगी निकाल कर सडक़ किनारे फैंक दी गई जिसके बाद हुई बारिश से सारी गंदगी सडक़ पर आ गई और पूरा कीचड़ सडक़ में घुल गया। हालत इतनी बदतर हो गई कि वहां से निकलना तक मुश्किल हो गया।

 

उन्होंने कहा कि साईकिल लेकर तो सडक़ से निकला नहीं जा पा रहा जबकि पैदल चलना तो बिल्कुल ही मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि पूरी सडक़ को कीचड़ का तालाब बनाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि विभाग को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए था। यदि गंदगी निकाली थी तो इसके लिए कचरा प्रबंध करके ही काम करना चाहिए था। इस तरह से सडक़ में गदंगी फैलाना कहां तक उचित है। यदि सरकारी विभाग ही सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का यह हाल करेगी कि तो किसी आम व्यक्ति से क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा फैलाई गई गंदगी को बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा। विभाग को चाहिए कि तुरंत सडक़ की सफाई कर गंदगी को हटाए नहंी तो लोग उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर हो जांएगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News