आगरा में दलित युवती की हत्या के विरोध में  कठुआ में प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 09:55 PM (IST)

कठुआ : उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवती की पेट्रोल फैंक कर उसकी जलाकर हुई हत्या मामले के विरोध में लोग सामने आ रहे हैं। मंगलवार को इसके विरोध में श्री गुरु रविदास सभा एम.एल. रिलीजियस ट्रस्ट ने इसके विरोध में प्रददर्शन किया। ट्रस्ट के हंस राज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित युवती के साथ अत्याचार किया गया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साजिश के तहत वहां दलित युवती को निशाना बनाया गया। वहीं, मदन लाल ने कहा कि  दुख के साथ उन्हें कहना पड़ रहा है कि आगरा में दलित युवती की पेट्रोल फेंक उसे जलाकर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि ऐसा जघन्य अपराध करने वालों पर कार्रवाई तत्काल होनी चाहिए और आरोपियों को फांसी होनी चाहिए।

उन्होंने यह भी मांग करते हुए कहा कि मृतका के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा, परिवार के लोगों के नौकरी दी जानी चाहिए। अगर जल्द इस दिशा में प्रयास न हुए तो पूरे भारत में इसके विरोध में संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर लाल बहादुर, विनोद कुमार, अंकुश रोमेत्रा, कपूर लाल, मनमोहन सिंह आदि ने भी संबोधित करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि अगर मृतका के साथ इंसाफ न किया गया तो आंदोलन को देश भर मेे तेज किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी यू.पी. के मुख्यमंत्री के साथ साथ आला सरकार की होगी। उन्होंने मामले की जांच सी.बी.आई. यहां फिर उच्चस्तरीय एजैंसियों से करवाने की मांग भी की। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News