WhatsApp की बेकार फोटोज़ से मिलेगा अब छुटकारा, बस कर दें ये सेटिंग ऑफ

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 02:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क। आज के डिजिटल युग में WhatsApp हमारी ज़िंदगी का एक अनिवार्य हिस्सा बन चुका है। Meta के स्वामित्व वाला यह प्लेटफॉर्म रोज़मर्रा की बातचीत के साथ-साथ बड़ी साइज़ की फाइल्स, इमेजेज़, वीडियोज़ और GIFs को शेयर करने का मुख्य माध्यम है लेकिन इससे अक्सर हमारे फ़ोन की गैलरी अनचाहे "गुड मॉर्निंग" मैसेज या ग्रुप मीडिया से भर जाती है जिससे स्टोरेज की समस्या खड़ी हो जाती है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें गैलरी से इन फाइल्स को हटाना मुश्किल लगता है तो हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप इन परेशानियों से हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं।

 

समाधान: मीडिया ऑटो-डाउनलोड कैसे बंद करें?

हम यहां आपको वह प्रक्रिया बता रहे हैं जिससे आप फाइल्स के लिए ऑटो-डाउनलोड (Auto-download) बंद कर सकते हैं और अपनी गैलरी को अनचाहे फोटो और वीडियो से बचा सकते हैं। यह प्रक्रिया iOS (iPhone) और Android दोनों डिवाइस पर थोड़ी अलग है:

 

एंड्रॉइड (Android) पर ऐसे बंद करें ऑटो-डाउनलोड (सभी चैट्स के लिए)

  1. अपना WhatsApp खोलें और सेटिंग्स (Settings) पर टैप करें।

  2. Chats विकल्प ढूंढें और उसे खोलें।

  3. Media visibility (मीडिया विज़िबिलिटी) का टॉगल ऑफ (Off) कर दें।

 

आईफोन (iPhone) के लिए प्रक्रिया (सभी चैट्स के लिए)

  1. WhatsApp खोलें और सेटिंग्स (Settings) में जाएं।

  2. Chats विकल्प ढूंढें और उसे खोलें।

  3. Save to Photos (सेव टू फ़ोटोज़) का टॉगल ऑफ (Off) कर दें।

 

व्यक्तिगत चैट्स (Individual Chats) के लिए सेटिंग कैसे बदलें?

यदि आप केवल कुछ विशिष्ट चैट्स या ग्रुप्स के लिए ऑटो-डाउनलोड बंद करना चाहते हैं तो यह तरीका अपनाएं:

प्लेटफ़ॉर्म प्रक्रिया
Android 1. WhatsApp में चैट खोलें। 2. कॉन्टैक्ट या ग्रुप नाम पर टैप करें। 3. Media visibility में जाएँ। 4. No चुनें और OK पर टैप करें।
iPhone (iOS) 1. WhatsApp में चैट खोलें। 2. कॉन्टैक्ट या ग्रुप नेम पर टैप करें। 3. Save to Camera Roll (सेव टू कैमरा रोल) या Save to Photos में जाएँ। 4. Never (कभी नहीं) चुनें।

 

गैलरी में सभी पुराने वॉट्सऐप फोटो छिपाने के लिए फ़ोल्डर कैसे बनाएं? (केवल Android)

आप एक साधारण ट्रिक से अपनी गैलरी में मौजूदा सभी वॉट्सऐप फोटोज़ और वीडियोज़ को भी छिपा (Hide) सकते हैं:

  1. Google Play Store से कोई फाइल एक्सप्लोरर (File Explorer) ऐप डाउनलोड करें।

  2. फाइल एक्सप्लोरर में Internal Storage/Android/Media/com.whatsapp/WhatsApp/Media/WhatsApp Images फोल्डर में जाएं।

  3. वहां nomedia नाम की एक नई फाइल बनाएं (इसमें पीरियड/डॉट भी शामिल होना चाहिए)।

  4. यह फाइल बनाने के बाद आपके सभी WhatsApp फोटो/वीडियो गैलरी में दिखने बंद हो जाएंगे।

  5. अगर बाद में हिडन फोटोज़ देखनी हों तो बस .nomedia फाइल को डिलीट कर दें।

    याद रखें: इन सेटिंग्स को बदलने से पहले वाली चैट्स या ग्रुप्स की ऑटो-डाउनलोड सेटिंग्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi