गुप्त सौदा, गंदी हरकतें और 6 हजार में फुल नाइट शबाब! गेस्ट हाउस से वायरल हुआ ऑडियो, फिर महिला-पुरुष के बीच...

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 04:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क। असम के गुवाहाटी में एक बड़ा खुलासा हुआ है। यहां के जोया नगर इलाके में पुलिस ने एक गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया है। यहां गुप्त सौदा, गंदी हरकतें और 6 हजार में फुल नाइट शबाब मिलता था। इसके साथ ही गेस्ट हाउस से एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ है। जिसमें इस सौदे को लेकर एक महिला और पुरुष के बीच बातचीत थी। इस कार्रवाई में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 3 महिलाओं को बचाया गया है जो इस गैरकानूनी धंधे का शिकार थीं।

8 महीनों से चल रहा था रैकेट

पूर्वी गुवाहाटी के डीसीपी मृणाल डेका ने बताया कि डिसपुर पुलिस स्टेशन में गेस्ट हाउस में देह व्यापार की शिकायत दर्ज की गई थी। जांच के बाद पुलिस ने गेस्ट हाउस के मालिक बप्ति हाजरिका समेत चार लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि यह गैरकानूनी धंधा पिछले आठ महीनों से चल रहा था।

यह भी पढ़ें: 'मुझे नहीं पता मेरी...' दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई लड़की, डॉक्टर ने पूछा एक सवाल और टूट गया पति का घर, पहुंचा सलाखों के पीछे

एक रात का 6000 रुपये का सौदा

पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह रैकेट गेस्ट हाउस के अलावा शहर के कुछ होटलों में भी अपनी सेवाएं देता था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि इस धंधे में शामिल लोग ग्राहकों को गेस्ट हाउस या होटलों में बुलाते थे।

यह भी पढ़ें: बाल खींचे, मुक्के मारे और प्राइवेट पार्ट को भी... हमलावर बोले- 'डर्टी इंडियन, वापस भारत जाओ', मासूम के साथ हुई दरिंदगी

➤ क्लाइंट से लिए जाते थे: एक रात के ₹6,000

➤ महिलाओं को मिलते थे: महीने के ₹18,000

पुलिस ने गेस्ट हाउस के रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है और गहराई से जांच कर रही है। एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई थी जिसमें इस सौदे को लेकर एक महिला और पुरुष के बीच बातचीत थी। डीसीपी ने कहा कि कुछ और लोग भी इस रैकेट से जुड़े हो सकते हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News