किराए के मकान में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: 2 युवतियों के साथ पकड़ाया 1 युवक, इंदौर से बुलाता था लड़कियां
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 07:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के धार में देह व्यापार का गंदा खेल एक बार फिर उजागर हुआ है। कोतवाली पुलिस ने सुंदरवन कॉलोनी के किराए के मकान पर दबिश देकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। मकान से दो युवतियां और एक युवक गिरफ्तार हुए हैं। मौके से नगदी, पांच मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। इस कार्रवाई ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
मुखबिर की सूचना पर छापा
पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि शहर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। मुखबिर की सूचना के बाद मकान की रैकी की गई और संदिग्ध गतिविधियां मिलने पर टीम ने छापा मारा। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक दिनेश परमार उर्फ दीनू ही इस रैकेट का सरगना है।
इंदौर से बुलाकर लड़कियां लगाता था धंधे में
बता दें कि दीनू कई बार जगह बदलकर सेक्स रैकेट का संचालन करता रहा है। वह अलग-अलग इलाकों में किराए का मकान लेकर लोकेशन बदल देता था। हाल ही में उसने सुंदरवन कॉलोनी को अपना ठिकाना बनाया और यहां इंदौर से युवतियों को बुलाकर धंधा शुरू कर दिया।
पहले भी जा चुका है जेल
इस बीच पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी दिनेश परमार पहले भी सेक्स रैकेट के मामले में पकड़ा जा चुका है और जेल की हवा खा चुका है। इसके बावजूद उसने फिर से यह गंदा धंधा शुरू कर दिया। अब सभी की निगाहें पुलिस की आगे की जांच पर हैं।
शहर में बढ़ी बेचैनी
मामले के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हमारे मोहल्ले में ऐसा धंधा चलेगा, यह सोचा भी नहीं था। पुलिस को इसे पूरी तरह खत्म करना चाहिए।” हालांकि पुलिस का कहना है कि अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है।