पैगंबर मोहम्मद विवाद: हनुमान चालीसा से होगा हिंसा का विरोध! दिल्ली में आज है VHP का यह प्लान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 07:18 AM (IST)

नई दिल्लीः विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की दिल्ली इकाई ने देश के कई हिस्सों में 10 जून को हुई हिंसा के विरोध में शहर के लोगों से मंगलवार को मंदिरों में एकत्र होने और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में भाग लेने का सोमवार को आह्वान किया। 

विहिप ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि भारत को वैश्विक स्तर पर बदनाम करने की एक सुनियोजित साजिश के तहत 10 जून को मस्जिदों में नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन किए गए और मंदिरों व घरों पर पथराव किया गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व पदाधिकारियों की पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादित टिप्पणियों के खिलाफ 10 जून को देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे। 

दिल्ली की विहिप इकाई के प्रमुख कपिल खन्ना ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं इसका विरोध करने के लिए दिल्ली के हिंदू समाज से शहर के छोटे और बड़े मंदिरों में एकत्र होने और कल (14 जून 2022) रात आठ बजे हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में भाग लेने का आह्वान करता हूं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News