दयाबेन की वापिसी पर प्रोड्यूसर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फैंस का इंतजार खत्म...

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 02:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दर्शक पिछले कई सालों से दयाबेन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिशा वकानी ने अपनी प्रेग्नेंसी के कारण शो से ब्रेक लिया था, लेकिन अब यह ब्रेक इतना लंबा हो गया है कि फैंस की उम्मीदें टूटने लगी हैं। शो के सफलतापूर्वक 17 साल पूरे होने के मौके पर प्रोड्यूसर असित मोदी ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया, जिसमें दयाबेन की वापसी और पोपटलाल की शादी जैसे अहम मुद्दे शामिल थे। उनके जवाबों से लगता है कि दयाबेन के फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

पोपटलाल की शादी पर असित मोदी का जवाब

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब असित मोदी से पोपटलाल की शादी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा, "पोपट भाई की शादी तो कभी भी हो सकती है। वो उसकी कुंडली का प्रॉब्लम है। देखिए, चैलेंज तो डेली सोप में रोज आती है। रोज कुछ न कुछ होता है। मैं फोन पर हेलो नहीं बोलता, सीधा कहता हूं- क्या हुआ। तो चैलेंज तो रोज आता है।" उनका यह बयान पोपटलाल के फैंस को थोड़ी राहत दे सकता है, क्योंकि इससे पता चलता है कि मेकर्स पोपटलाल की शादी की संभावना को पूरी तरह से ख़ारिज नहीं कर रहे हैं।

PunjabKesari

दयाबेन की एंट्री पर असित मोदी की मुश्किल

सबसे बड़ा सवाल, दयाबेन की वापसी पर असित मोदी ने अपनी परेशानी ज़ाहिर की. उन्होंने कहा, "बस ये दया का न होना एक बड़ा चैलेंज है। और दया जैसी जो किरदार है, उसने एक लेवल पर आकर शो में जो परफॉर्म किया है, उसके जैसे कोई ढूंढना, बहुत मुश्किल है। मुश्किल ही है। पता नहीं भगवान का भी कोई इच्छा होगा, कोई जल्दी मिल जाए तो मैं दया को लेकर आऊं, क्योंकि उनकी निजी जिंदगी है, वो अभी नहीं कर सकते। हम तो चाहते हैं कि वही आ जाएं।"

यह बयान साफ तौर पर इशारा करता है कि असित मोदी अभी भी दिशा वकानी की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन उनकी निजी मजबूरियों के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है। नई दयाबेन ढूंढना उनके लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि दिशा वकानी ने इस किरदार को दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बसा दिया है।

PunjabKesari

नई दयाबेन खोजना एक बड़ी चुनौती

असित मोदी ने स्वीकार किया कि बिना दयाबेन के शो चलाना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। उन्होंने अपनी टीम, खासकर जेठालाल जी और बापूजी की सराहना की, जिन्होंने इस मुश्किल समय में शो को संभाले रखा। उन्होंने कहा, "बिना दया के भी, मेरी टीम ने जो मुझे सपोर्ट किया है, खासकर जेठालाल जी, बापूजी, क्योंकि जो घर हरा-भरा रहता था दयाबेन के साथ, उन्होंने जो अपना भरोसा रखा कि नहीं है तो नहीं है। अहमदाबाद है 6-7 साल से. तो वो एक बड़ा चैलेंज है।"

उन्होंने आगे कहा, "और मैं दर्शकों को बार-बार कह चुका हूं कि भाई दया को लेकर आएंगे, दया को लेकर आएंगे। कुछ न कुछ तकलीफें आ जाती हैं और दया भी मिलना मुश्किल काम है। क्योंकि लोगों के माइंड में उनकी मेमोरी सेट हो चुकी है। बस वही चैलेंज है, शायद आपके प्यार-आशीर्वाद से मैं पास हो जाऊंगा।"

8 साल से दयाबेन की वापसी की चर्चा

यह जानना अहम है कि दिशा वकानी के जाने के बाद से 8 साल बीत चुके हैं और इन सालों में कई बार दयाबेन के किरदार के लिए कुछ अभिनेत्रियों के नाम सामने आए थे। ऐसी खबरें भी थीं कि कुछ अभिनेत्रियों के ऑडिशन हुए और यहां तक कि शूटिंग शुरू करने की भी बात सामने आई, लेकिन इनमें से किसी की भी पुष्टि नहीं हुई। हर बार असित मोदी दर्शकों को झूठी दिलासा देते रहे हैं कि दयाबेन की वापसी जल्द होगी, लेकिन 8 साल बाद भी यह इंतजार खत्म नहीं हुआ है, जिससे फैंस में मायूसी बढ़ती जा रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News