हरियाणा विधानसभा चुनावः बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए घर से मतदान की प्रक्रिया आज होगी पूरी

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 12:56 AM (IST)

नेशनल डेस्कः हरियाणा में 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं, जिन्होंने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है, की मतदान प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो जाएगी। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि घर से मतदान के लिए आवेदन के बाद चुनाव अधिकारियों के अनुमोदन करने पर 9596 बुजुर्ग मतदाताओं और 2600 दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा दी जा रही है। 

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए 20632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 144 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 115 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। इसके अलावा, 114 मतदान केंद्र यूथ कर्मचारियों तथा 87 मतदान केंद्र दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सभी केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी।

अग्रवाल ने कहा कि इन चुनावों के लिए रिजवडर् ईवीएम सहित कुल 27,866 ईवीएम (बैलेट यूनिट) का उपयोग होगा। इसके साथ ही, 24,719 कंट्रोल यूनिट तथा 26,774 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा। वीवीपैट में मतदाता अपने द्वारा दिए गए वोट को देख सकता है। उन्होंने कहा कि चुनावों में सुरक्षा की द्दष्टि से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 225 कंपनियों की तैनाती की जा चुकी है। इसके अलावा, फ्लाइंग स्कवॉड की 500 टीमें तथा 461 स्टेट सरविलेंस टीमें भी तैनात हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News