प्रियंका ने आर्थिक मंदी पर केंद्र को घेरा, कहा- सरकार के दावों की पोल खोल रहे विज्ञापन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 07:41 PM (IST)

नई दिल्लीः अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वस्त्र उद्योग क्षेत्र में मंदी से जुड़े एक विज्ञापन को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को दावा किया कि यह स्थिति अर्थव्यवस्था के बारे में सरकार के दावों की पोल खोल रही है।

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ये विज्ञापन अर्थव्यवस्था के बारे में भाजपा सरकार के दावों की असलियत की पोल खोल रहे हैं। अभी तक औद्योगिक संस्थाएं विज्ञापन देती थीं कि हम आगे बढ़ रहे हैं। भाजपा सरकार के शासन में कईयों को विज्ञापन देकर कहना पड़ रहा है कि हम डूब रहे हैं, हमें बचाओ। बाकी आप समझ सकते हैं।''
PunjabKesari
गौरतलब है कि कुछ अखबारों में ‘नॉर्दन इंडिया टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन' नामक संगठन की तरफ से एक विज्ञापन छपवाया गया है जिसमें बताया गया है कि वस्त्र उद्योग क्षेत्र में नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है। संगठन ने अपने विज्ञापन में साल 2018 और 2019 की तुलना करके बताया है कि अप्रैल से जून तक के महीने में सूती धागे के निर्यात में बहुत कमी आई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News