प्रियंका गांधी की पीएम मोदी को चुनौती, कहा-नोटबंदी व जीएसटी पर लड़कर दिखाएं चुनाव

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 07:32 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुये उन्हें लोकसभा चुनाव के आखिरी दो चरण नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर लड़ने की चुनौती दी है। वाड्रा ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के सीलमपुर इलाके में कांग्रेस उम्मीदवार एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पक्ष में रोड-शो करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘एक दिल्ली की लड़की आपको चुनौती दे रही है - चुनाव के आखिरी दो चरण नोटबंदी पर लड़िए, जीएसटी पर लड़िए, महिलाओं की सुरक्षा पर लड़िए और उन झूठे वादों पर लड़िए जो आपने पूरे देश के नौजवानों से किये, उन्हें जो धोखा दिया, उन पर लड़िए।''
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह वाड्रा के पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर एक' कहा था और कांग्रेस को चुनौती दी थी कि वह अगले दो चरण के चुनाव स्वर्गीय राजीव गाँधी के नाम पर लड़कर दिखाये। वाड्रा ने अपने रोड-शो के बाद कहा कि वह दिल्ली की लड़की हैं। यहीं पली-बढ़ी हैं। उन्होंने लोगों से कहा, ‘‘मेरे हर दु:ख दर्द, हर सुख-दु:ख में आप शामिल रहे हैं। कांग्रेस का एक-एक नेता समझता है कि आपने हमें बनाया है। यह बात भूलने की आदत भाजपा वालों में है, यह अहंकार उनमें है।'' 

उन्होंने हर बात के लिए कांग्रेस की पिछली सरकारों के काम को दोष देने की मोदी सरकार की आदत पर कटाक्ष करते हुये कहा कि उनकी स्थिति उस छात्र की तरह है जो बिना होमवकर् किये स्कूल आ जाते हैं और जब शिक्षक पूछते हैं तो कहते हैं- ‘‘ क्या करूँ नेहरू जी ने मेरा पर्चा लेकर छुपा दिया। मैं क्या करूँ इंदिरा जी ने मेरे होमवकर् की कागज की कश्ती बना दी और कहीं पानी में डुबो दी।''
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News