ऑटो क्षेत्र के संकट पर बोली प्रियंका गांधी- नष्ट होते रोजगार पर क्यों चुप है मोदी सरकार?

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 11:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ऑटो क्षेत्र के संकट से घिरे होने संबंधी खबरों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस पर सरकार की चुप्पी सबसे ज्यादा खतरनाक है।
PunjabKesari

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ऑटो सेक्टर के 10 लाख लोगों की नौकरी पर खतरा है। यहां काम कर रहे लोगों को अपनी रोजी-रोटी के नए ठिकाने ढूंढने पड़ेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि नष्ट होते रोजगार, कमजोर पड़ते व्यापार और अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने वाली नीतियों पर भाजपा सरकार की चुप्पी सबसे ज्यादा खतरनाक है। 

PunjabKesari
बता दें कि ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार ऑटो सेक्टर में मंदी चलने के कारण 10 लाख लोगों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। ACMA ने इस मामले में सरकार से दखल देकर समूचे ऑटो सेक्टर के लिए 18 फीसदी की एक समान जीएसटी लगाने की मांग की है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News