राहुल गांधी के बाद अब प्रियंका ने भी कश्मीरी पंडितों को लेकर सरकार को लापरवाह बताया
punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 07:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह सिफर् वादे कर रही है और जमीन पर उनकी सुरक्षा के कोई कदम नहीं उठा रही है। सुश्री वाड्रा ने कहा कि सरकार सिफर् कोरे वादे कर रही है और पंडितों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह बनी हुई है।
दीपावली पर्व पर कई पंडितों ने पलायन किया है और अब अपनी सुरक्षा के लिए धरना दे रहे हैं लेकिन मोदी सरकार उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है और उसकी यह लापरवाही निंदनीय है। उन्होंने कहा , ‘‘ कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के मसले पर केंद्र सरकार की लापरवाही निंदनीय है। दिवाली के दिन कई कश्मीरी पंडित परिवारों को घर छोड़ कर जाना पड़ा।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे बहन-भाई कई दिनों से सुरक्षा की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार के पास केवल कोरे दावे और भाषण हैं, एक्शन नहीं।''