'बांग्लादेशी मरीजों को नहीं करेंगे इलाज', हिंदुओं पर हमले के बाद त्रिपुरा के अस्पताल का ऐलान
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 08:04 PM (IST)
नेशनल डेस्क: प्रदर्शनकारियों के एक समूह के दबाव के बाद अगरतला स्थित एक मल्टी-स्पेशियलिटी निजी अस्पताल ने शनिवार को बांग्लादेशी नागरिकों का इलाज नहीं करने का फैसला किया। आईएलएस अस्पताल अपनी निकटता और किफायती उपचार लागत के कारण पड़ोसी देश के मरीजों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य रहा है।
यह भी पढ़ें:
इस देश में इंटरनेट चलाना है मुश्किल, सरकार को देना पड़ता है हर घंटे का स्क्रीनशॉट
पिता लगाते हैं ठेला, बेटे ने बीपीएससी परीक्षा पास कर रचा इतिहास... बने जज
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को बनेगी नई सरकार, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में फडणवीस सबसे आगे
हमारे हेल्प डेस्क आज से बंद- गौतम हजारिका
अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी, गौतम हजारिका ने निर्णय की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘हम अपने अस्पताल में बांग्लादेश के लोगों का इलाज नहीं करने की मांग का पूरा समर्थन करते हैं। अखौरा चेक पोस्ट और आईएलएस अस्पतालों में हमारे हेल्प डेस्क आज से बंद कर दिए गए हैं। हजारिका की टिप्पणी उन लोगों के एक समूह के जवाब में आई है, जिन्होंने अस्पताल में विरोध प्रदर्शन करके मांग की थी कि बांग्लादेशी नागरिकों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान नहीं की जाएं। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग के समर्थन में बांग्लादेश में भारतीय ध्वज के प्रति अनादर और हिंदुओं के इलाज को लेकर बढ़ती चिंताओं का हवाला दिया था।
अल्पसंख्यकों पर हमले असम्मानजनक- प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान और अल्पसंख्यकों पर हमले पूरी तरह से असम्मानजनक हैं। कट्टरपंथी छात्रों को प्रशिक्षण दे रहे हैं कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अनादर कैसे किया जाए।'' प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हम अन्य संस्थानों से बांग्लादेश के नागरिकों को कोई भी सेवा प्रदान करना बंद करने की अपील करते हैं।'' पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कथित अत्याचारों को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच शुक्रवार को उत्तरी कोलकाता के एक अस्पताल ने कहा कि वह बांग्लादेश के मरीजों का इलाज नहीं करेगा।